छुरिया से मुज्जम्मिल खान की रिपोर्ट: छुरिया विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र भोलापुर के ग्राम झालाटोला में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । उपरोक्त समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया व संजय कुमार सिन्हा प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति,छुरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। स्वागत सत्कार उपरांत श्रीमती वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खिलाड़ी भावना के साथ खेला जाना चाहिए,खेल और व्यायाम से मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास संभव है साथ ही पढ़ाई से ही जीवन जीने की राह आसान होती है ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से श्रीमती विमला सिन्हा,अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति शिकारीमहका,नकुल नेताम अध्यक्ष भोलापुर,विष्णु साहू,रघुवीर सेवता सहित,गुरुजन,खिलाड़ी व ग्रामवासी गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।