Home छत्तीसगढ़ मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

14
0

दुर्ग : प्रार्थी चंदन यादव निवासी इमली चैक दुर्ग द्वारा थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.11.2024 को बैक आफ महाराष्ट्र के सामने सुपेला में अपनी मो.सा. सुपर स्प्लेन्डर काले रंग की क्रमांक सी.जी. 07 ए.टी. 8476 को खड़ी किया था। जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस द्वारा माल-मुल्जिम की पता तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति नेहरू नगर बाजार चैक के पास चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक तालाश रहा है। सूचना प्राप्त होते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी की वाहन मो.सा. सुपर स्प्लेन्डर काले रंग की क्रमांक सी.जी. 07 ए.टी. 8476 कीमती 40000 रू को बैक आफ महाराष्ट्र से चोरी करना बताया। आरोपी को आज दिनांक 10.12.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि अजय शंकर अविनाशी आर. सूर्या प्रताप, दुर्गेश सिंह, कुलदीप शुक्ला, रविन्द्र बांधव का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी:- एम. देवा रेडडी पिता एम. बालकृष्ण रेडडी 23 साल पता सडक नं. 01 ब्लाक नं. 04 क्वा. नं. 01 सेक्टर 05 भिलाई नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here