Home मनोरंजन दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ हुई 3 महीने की, ऊधर दादी ने अपने...

दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ हुई 3 महीने की, ऊधर दादी ने अपने बाल ही कटवा लिए, ये है वजह

15
0

Mumbai:- रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कपल हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और 8 सितंबर 2024 को दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने दुआ रखा है. हाल ही में दीपिका को बेटी दुआ के साथ स्पॉट किया गया था. दीपिका पादुकोण की बेटी तीन महीने की हो गई है. इस खास मौके पर दुआ की दादी यानी दीपिका की सास ने ऐसा काम किया है, जिससे हर तरफ उनकी चर्चा और तारीफ हो रही है.

एक फैन पेज ने दीपिका पादुकोण और उनकी सास की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. इन फोटोज में रणवीर की मां अंजू भवनानी हाथों में अपने कटे हुए बाल लेकर खड़ी हैं. दरअसल दुआ की दादी ने पोती के तीन महीने के होने की खुशी में अपने बाल डोनेट किए हैं. उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है, जो कि इस वक्त वायरल हो रहा है.

अंजू भवनानी ने डोनेट किए बाल

रणवीर सिंह की मॉम की दो फोटोज हैं और एक पोस्ट है. पहली फोटो में वो अपने कटे हुए बाल हाथों में लिए खड़ी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में पीछे की तरफ से उनके शॉर्ट हेयर नजर आ रहे हैं. अंजू भवनानी ने दुआ के लिए एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा, “हैप्पी 3 मंथ बर्थडे माई डार्लिंग दुआ. तुम्हारे इस खास दिन को मैं प्यार के साथ मार्क कर रही हूं. हम खुशी और खूबसूरती के साथ दुआ के आने को सेलिब्रेट कर रहे हैं. दुआ के जरिए हमें देवी की शक्ति और दयालु स्वभाव का एहसास हो रहा है. उम्मीद करती हूं कि मेरी इस छोटी सी कोशिश से उस शख्स को मदद मिलेगी जो इस वक्त दिक्कतों से जूझ रहा है.”

दिलजीत के कॉन्सर्ट में स्पॉट हुईं दीपिका

अंजू भवनानी को कुछ वक्त पहले दुआ, दीपिका और रणवीर के साथ छुट्टियां मनाने जाते भी देखा जा चुका है. इसी बीच दीपिका पादुकोण को हाल ही में दिलजीत दोसांझ के एक कॉन्सर्ट में देखा गया था. दुआ के जन्म के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण पब्लिकली इस तरह से नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने खूब मौज-मस्ती की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here