रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरजा में जिंदगी से बेजार हो चुके नशे के आदी एक ग्रामीण व्यक्ति ने घर मयार में फांसी लगाकर जान दे दी।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्जन सिंह आ0 स्वर्गीय झेलू गोंड उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम कोरजा 10 दिसम्बर दिन मंगलवार को रात में खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया दरमियानी रात नायलॉन रस्सी का फंदा बना घर मयार में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। बुधवार सबेरे परिजनों को हादसे के बारे में मालूम होने पर लखनपुर थाने में खबर दी। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था।