एसबीआई एक बार फिर देश के नागरिकों के लिए स्कीम लेकर आया है।इस स्कीम के तहत 444 दिन की Fixed Deposit पर 7.25% की ब्याज दर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% ब्याज दर उपलब्ध है, और यह मौजूदा ब्याज दरों में सबसे अधिक है। आज ही भारतीय स्टेट बैंक किरंदुल शाखा के काउंटर नो. 7 पर आवश्यक दस्तावेज भरकर अपनी Fixed Deposit बनवा सकते हैं और स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।