Home ज्योतिष कल रखा जाएगा शुक्र प्रदोष का व्रत, जरूर करें ये काम, धन-संपत्ति...

कल रखा जाएगा शुक्र प्रदोष का व्रत, जरूर करें ये काम, धन-संपत्ति में होगी वृद्धि

13
0

शुक्रवार को प्रदोष का व्रत रखा जाएगा। प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने का विधान है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। शिव भक्तों में इस व्रत का काफी महत्व है। प्रदोष का व्रत सप्ताह के जिस दिन पड़ता है उसका नामकरण भी उसी के हिसाब से होता है। इस बार प्रदोष व्रत शुक्रवार को रखा जाएगा इसलिए इसे शुक्र प्रदोष कहा जाएगा।  प्रदोष व्रत के दिन शिव जी के निमित्त कुछ विशेष उपाय करने से अलग-अलग फल प्राप्त होंगे। तो  जानिए कि शुक्र प्रदोष के दिन क्या उपाय करना चाहिए।

शुक्र प्रदोष के दिन करें ये उपाय

  1. अपने दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए शुक्र प्रदोष के दिन शिव मंदिर में जाकर, शिवजी और माता पार्वती पर एक साथ मौली, यानि कलावे को सात बार लपेट दें और ध्यान रहे कि सात बार धागा लपेटते हुए उसे बीच में तोड़ना नहीं है, जब पूरा सात बार लपेट दें, तभी हाथ से धागे को तोड़ें। एक बात और कि धागा तोड़ने के बाद उसमें गांठ न लगाएं, उसे ऐसे ही वहां लपेटकर छोड़ दें।
  2. अपने किसी विशेष कार्य की सफलता के लिए शुक्र प्रदोष के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और दूध चढ़ाते समय मन ही मन ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
  3. अपने बच्चों के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने के लिए शुक्र प्रदोष के दिन एक कटोरी में थोड़ा शहद लें और उसमें से उंगली की मदद से शहद निकालकर शिवजी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उस कटोरी में बचे हुए शहद को अपने हाथों से अपने बच्चों को खिला दें।
  4. अगर आपको बिजनेस इंवेस्टमेंट करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो शुक्र प्रदोष के दिन भगवान शंकर को 11 बेलपत्र अर्पित करें।
  5. अपने परिवार की सुख-शांति के लिए शुक्र प्रदोष के दिन शाम के समय शिव मंदिर में जाकर एक घी का दीपक और एक तेल का दीपक जलाएं।आपको बता दूं कि घी का दीपक देवताओं को प्रसन्न करने के लिए होता है जबकि तेल का दीपक अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए होता है। साथ ही घी के दीपक में रूई की खड़ी सफेद बत्ती लगाएं और तेल के दीपक में पड़ी हुई बत्ती, यानि लेटी हुई लाल बत्ती लगाएं।
  6. अपनी अच्छी सेहत को बरकरार रखने के लिए शुक्र प्रदोष के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान को सूखा नारियल अर्पित करें और साथ ही अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिवजी से प्रार्थना करें। अगर नारियल अर्पित करने के लिए आप प्रदोष काल में, यानि शाम के समय शिव मंदिर जाएं तो और भी श्रेष्ठ होगा।
  7. अपने बिजनेस की दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की के लिए शुक्र प्रदोष के दिन शाम के समय रंगोली वाले पांच अलग-अलग रंग लेकर, शिव मंदिर में जाएं और उन रंगों से एक गोल फूल की आकृति वाली रंगोली बनाएं। अब इस रंगोली में बीचो-बीच घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर शिवजी का आशीर्वाद देते हुए ध्यान करें।
  8. अपनी धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए शुक्र प्रदोष के दिन सवा किलो साबुत चावल और कुछ मात्रा में दूध लेकर शिव मंदिर में दान करें।
  9. अगर आप किसी मुकदमे में फंसे हैं और उसके चलते आपकी परेशानियां घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं, तो शुक्र प्रदोष के दिन धतूरे के पत्ते को पहले साफ पानी से धो लें, फिर उन्हें दूध से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
  10. अगर आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो शुक्र प्रदोष के दिन शमी पत्र को साफ पानी से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें और ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें।
  11. अपने दांपत्य जीवन में मिठास घोलने के लिए शुक्र प्रदोष के दिन शिवजी को दही में शहद मिलाकर, उसका भोग लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here