कोरिया, 13 दिसंबर 2024 : विष्णु सरकार ने अपने पहले वर्ष में जनहितकारी नीतियों और सुशासन से जनता का भरोसा जीता है। जिले के लोगों ने सरकार के कार्यकाल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
किसान कृष्ण कुमार ने धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किए जाने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा, ’’यह कदम किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।’’
गृहिणी श्रीमती फुलबती साहू ने महतारी वंदन योजना को गरीब महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए कहा, ’’हर माह 1000 रुपये की सहायता मिलना महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहा है।’’
युवा भूपेंद्र कुमार ने कहा, ’’विष्णु सरकार ने एक वर्ष में ऐसे कार्य किए हैं, जो अन्य सरकारें वर्षों में नहीं कर पाईं। खासकर पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच शुरू कराना युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण है।’’
शहर के पत्रकार फारुख ढेबर ने कहा, ’’विष्णु सरकार ने ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं के हित में ठोस कदम उठाए हैं। उनकी नीतियां जमीनी हकीकत को संबोधित करती हैं।’’
स्थानीय व्यापारी जय कुमार साहू ने सरकार की कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए कहा, ’’सरकार का प्रदर्शन अच्छा है, और भविष्य में इससे और बेहतर परिणाम की उम्मीद है’’ इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि छत्तीसगढ़ के विष्णु सरकार ने अपने पहले वर्ष में योजनाओं और सुशासन के माध्यम से जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में सरकार विकास और विश्वास की इस यात्रा को और मजबूत करेगी।