कोरिया : कोरिया कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सुशासन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 500 नए प्रधानमंत्री आवासों की ठोस बुनियाद रखी।
इस कार्यक्रम के तहत जिले भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की नींव रखी गई, जिससे 500 ग्रामीण परिवारों का सपना पूरा होने की शुरुआत हुई।
कलेक्टर ने कहा यह 500 आवासों की नींव ही नहीं बल्कि भविष्य की ठोस बुनियाद भी है, जो आने वाली पीढ़ी को सुख की छांव और विकास की मजबूत आधार प्रदान करेगी।
आज जिले के दोनों जनपद पंचायतों सोनहत व बैकुण्ठपुर में बुनियाद परब का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने इस अवसर पर खुद राजमिस्त्री बनकर ईंटों की जोड़ाई की और आवास निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले ग्राम पंचायत आनी में राजेन्द्र प्रसाद के आवास की जोड़ाई की और फिर कटगोड़ी में भी निर्माण कार्य में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में 500 आवासों का निर्माण कार्य शुरू हुआ और जियो टैगिंग के माध्यम से सभी निर्माण कार्यों की निगरानी भी की गई। डॉ. चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ’’अब आपके पास खुद का पक्का मकान होगा, इसे जल्द पूरा करें, और ग्राम पंचायत प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है।’’
प्रधानमंत्री आवास योजना की गति
इस पहल से प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी आई है और पूरे जिले में सकारात्मक वातावरण बन रहा है। ग्रामीणों में इस पहल के प्रति उत्साह देखा जा रहा है और यह दिन उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।