Home छत्तीसगढ़ 500 नए प्रधानमंत्री आवासों की बुनियाद रखकर कोरिया ने मनाई सुशासन की...

500 नए प्रधानमंत्री आवासों की बुनियाद रखकर कोरिया ने मनाई सुशासन की पहली वर्षगांठ

12
0

कोरिया : सुशासन की पहली वर्षगांठ पर कोरिया जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए पूरे जिले में बुनियाद परब मनाया। सुशासन के एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल इस ध्येय वाक्य को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में एक साथ 500 आवासों की नींव भराई के साथ जोड़ाई का काम आरंभ किया गया। इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हुए आवासों के निर्माण को आरंभ कराने की नई पहल करते हुए कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में पूरे जिले में इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का उत्साह वर्धन करने के लिए स्वयं राजमिस्त्री के तौर पर बुनियाद रखकर ईंटों की जोड़ाई का कार्य किया। उन्होने सबसे पहले ग्राम पंचायत आनी पहुंचकर हितग्राही श्री राजेन्द्र प्रसाद के मकान की जोड़ाई का काम आरंभ कराया। इसके बाद श्री अजय के नए आवास में भी ईंट जोड़ाई की। बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के बाद सीईओ सोनहत जनपद के ग्राम कटगोड़ी पहुंचे और वहां आवास हितग्राही श्री रोहित लाल के मकान में श्रमिक की तरह खुदाई कर राजमिस्त्री की तरह ईंट जोड़ाई कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा और प्रधानमंत्री आवास बनाने का सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ।

आज जिले के दोनों जनपद पंचायतों सोनहत व बैकुण्ठपुर में बुनियाद परब का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुसासन के एक साल पूरा होने की खुशी अब पांच सौ ग्रामीण परिवारों के लिए हमेशा यादगार रहेगी जब उनकी बरसों की इच्छा पूरी होने की शुरूआत उनके ही हाथों हुई है। पूरे जिले में आज बुनियाद परब के अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुए 5 हजार से ज्यादा आवासों में से 500 आवासों में एक साथ नींव जुड़ाई का काम जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी की अगुवाई में आरंभ कराया गया। साथ ही साथ सभी हितग्राहियों के निर्माण कार्य की जियो टैगिंग भी कराई गई है। सुशासन के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित बुनियाद परब में ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने कहा कि सुशासन के इस पहली वर्षगांठ पर आपने अपने सपनों का मकान बनाने का काम प्रारंभ किया है और इसे जल्दी से पूरा करें। ग्राम पंचायत प्रशासन आपके हर सहयोग के लिए तत्पर है। तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिए तकनीकी सहायकों को नियुक्त किया गया है। आपको कोई भी संसाधन की कमी आती है तो अपने ग्राम पंचायत से संपर्क करें और बिना किसी अवरोध के जल्द से जल्द अपना पक्का मकान बनाकर पूरा करें ताकि आने वाला साल आपके लिए और भी ज्यादा खुशी भरा हो। विदित हो कि आज जिले में स्वीकृति के बाद लंबे समय से किन्ही कारणों से लंबित सभी नए आवासों की लेआउट करने से लेकर जुड़ाई व ढलाई के कार्य तेजी से आरंभ कराए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here