महाराष्ट्र : महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है. ऐसे में शुक्रवार की रात को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को विस्तृत चर्चा हुई. महायुती के सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 35 से 40 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाकर मंत्री मंडल में जगह दी जा सकती है.
इसमें बीजेपी से 18-20, शिवसेना शिंदे गुट से 10-12 और एनसीपी अजित गुट से 8-10 मंत्री शपथ लेंगे. वहीं अगर मंत्रालयों की बात करें तो बीजेपी गृह विभाग, विधि और न्याय, आवास विकास, ऊर्जा, सिंचाई, ग्रामीण विकास, पर्यटन, राजस्व, कौशल विकास, सामान्य प्रशासन, आदिवासी विभाग अपने पास रखना चाहती है. जबकि शिवसेना शिंदे गुट को शहरी विकास, आबकारी, सामाजिक न्याय, पर्यावरण, खनन, जलापूर्ति, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी विभाग मिल सकता है.
वहीं एनसीपी अजित गुट को वित्त और योजना, खाद्य और आपूर्ति, एफडीए, कृषि, महिला और बाल विकास, खेल और युवा कल्याण, राहत और पुनर्वास विभाग मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय अपने पास रखेगी, जबकि एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग दिया जा सकता है. अजित पवार वित्त विभाग मांग रहे हैं, लेकिन देवेंद्र फडणवीस गृह के साथ वित्त भी अपने पास रखना चाहते हैं. इस विभाग पर अजित पवार से चर्चा हुई और बदले में बीजेपी अजित पवार को ऊर्जा या आवास विभाग देना चाहती है.
विधान परिषद के सभापति का पद किसे मिलेगा?
वहीं कुछ विभागों की आपस में अदला-बदली हो सकती है. इसके साथ ही बीजेपी नगरीय विकास अपने पास रखना चाहती है और राजस्व और पीडब्ल्यूडी शिवसेना को देना चाहती है. हालांकि, अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इसके अलावा बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष का पद तो अपने पास रखा है, लेकिन विधान परिषद के सभापति का पद भी अपने पास चाहती है. इससे विधानसभा उपाध्यक्ष का पद अजित पवार को और विधान परिषद के उप सभापति का पद शिवसेना को मिलेगा.
NCP से कौन बनेगा मंत्री?
अतिज पवार, संजय बनसोडे, छगन भुजबल, मकरंद पाटिल, अदिति तटकरे, नरहरि जिरवल, अनिल पाटिल, धनंजय मुंडे मंत्री पद की शपर ले सकते हैं. जबकि सना मलिक, इंद्रनील नाइक राज्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
BJP से कौन बनेगा मंत्री?
चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रशेखर बावनकुले, रवीन्द्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, राधाकृष्ण विखे पाटिल, शिवेंद्र राजे भोसले, अतुल सावे, पंकजा मुंडे, माधुरी मिसाल, देवयानी फरांदे, संजय कुटे, आशीष शेलार, गणेश नाइक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
शिवसेना से कौन बनेगा मंत्री?
उदय सामंत, शंभूराज देसाई, दादा भूसे, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, प्रताप सरनाईक, आशीष जायसवाल, राजेश खिरसागर, अर्जुन खोतकर मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. योगेश कदम, विजय शिवतरे और राजेंद्र यद्रावकर या प्रकाश अबितकर राज्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए थे. 288 सीट में से महायुति को 230 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 132, शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं.