Home देश गोंदिया में शादी समारोह में दावत खाना मेहमानों को पड़ गया भारी,...

गोंदिया में शादी समारोह में दावत खाना मेहमानों को पड़ गया भारी, 50 से ज्यादा लोग बीमार

0

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में शादी समारोह में खाना खाने के बाद बच्चों समेत 50 से अधिक लोग बीमार हो गए और उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारी ने बताया कि प्रभावित लोगों का गोरेगांव तहसील के ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों ने शनिवार को बाबई गांव में एक शादी में खाना खाया था।

गोरेगांव के ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. के. पटले ने बताया कि शनिवार शाम को ग्रामीण अपने बच्चों के साथ पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे। उन्होंने कहा, ‘हमने बच्चों समेत सभी मरीजों का इलाज किया। रविवार को चार मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है।’ जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की निगरानी के लिए बाबई गांव में चिकित्सा शिविर लगाया है।

गौरतलब है कि कई बार जब बड़े स्तर पर लोगों के लिए खाना बनाया जाता है तो उसे बनाने वाले स्वच्छता का विशेष ध्यान नहीं रखते। इसका नुकसान उस खाने को खाने वाले लोगों को उठाना पड़ता है। ये भी कुछ इसी तरह का मामला नजर आ रहा है। अगर ऐसा नहीं होता तो इतनी बड़ी संख्या में खाना खाकर लोग कैसे बीमार पड़ते?

हालांकि इस खाने में क्या मिला था, जिसकी वजह से लोग बीमार पड़े, ये जांच का विषय है। फिर भी इस मामले की इलाके में काफी चर्चा है, जिसने कई लोगों को बेमतलब में अस्पताल पहुंचा दिया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद लोग दावत में खाने को लेकर एहतियात जरूर बरतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here