नई दिल्ली: ऐतिहासिक फिल्म छावा को कमाई के मामले में इस साल की कोई फिल्म टक्कर नहीं दे पाई। सलमान खान की सिकंदर से उम्मीद थी, लेकिन भाईजान की मूवी ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। सिनेमा लवर्स ने लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म को भरपूर प्यार दिया। इसमें विक्की कौशल ने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया और उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आईं। मेकर्स ने फिल्म के बिहाइंड द सीन की वीडियो जारी की थी, जिसमें विक्की ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के बाद जब वह घर जाते थे, तो उनके शरीर पर चोटों के निशान होते थे।ओटीटी लवर्स हर फिल्म का लुत्फ घर बैठे उठाना पसंद करते हैं। भले ही उन्होंने फिल्म सिनेमाघरों में एक बार देख ही क्यों न ली हो। छावा फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है, जिससे पता चल गया है कि यह मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
600 करोड़ क्लब में शामिल हुई छावा
विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म भारत में 600 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके साथ ही, यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, यह विक्की के करियर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा छावा का प्रीमियर
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म छावा जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। मेकर्स फिल्म के थिएटर रन के खत्म होने के तुरंत बाद ओटीटी पर इसका प्रीमियर करेंगे। फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल गया था कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अब अपडेट सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म पर फिल्म को 11 अप्रैल के दिन रिलीज (Chhaava OTT Release Date) किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म में इन स्टार्स के काम की हुई सराहना
छावा में मुख्य भूमिका में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आए। मराठा योद्धा संभाजी महाराज के किरदार में विक्की के काम को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा, मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया। खास बात है कि उन्होंने इस रोल की तमाम जरूरत को बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर अदा किया। इसके अलावा आशुतोष और रश्मिका का काम भी तारीफ के काबिल लगा।