Home देश कॉलेज में फेयरवेल पार्टी में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी बीएससी...

कॉलेज में फेयरवेल पार्टी में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा, स्टेज पर गिरी और मौत

0

हाराष्ट्र के धाराशिव में फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान में मंच पर हंसते मुस्कुराते स्पीच दे रही छात्रा अचानक मंच पर गिरी और मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परांदा के शंदे कॉलेज में एक छात्रा की स्पीच के दौरान हंसते हुए मौत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

फेयरवेल समारोह के दौरान छात्रा स्पीच दे रही थी कि अचानक मंच पर ही गिर जाती है। आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा का नाम वर्षा भरत खरात बताया जा रहा है, जो बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा थी, कॉलेज से फेयरवेल के दौरान मंच पर स्पीच दे रही थी इस वीडियो में वह हंसते हुए नजर आ रही है।

डॉक्टरों के अनुसार मृतक छात्रा वर्षा की बचपन में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। वहीं शिक्षक ने बताया कि वर्षा के माता पिता ने उन्हें बताया था कि उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। उसे दिल से संबंधित बीमारी थी। हालंकि शिक्षकों मे स्कूल में रहते हुए कभी नहीं देखा कि वह बीमार थी।

आपको बता दें कि एक ही दिन में यह दूसरा मामला है। इससे अलावा एक मामला हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज से भी सामने आया है जहां एक छात्र की क्रिकेट खेलते हुए अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here