Home छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के 1 साल पूरा होने पर कैबिनेट मंत्री ने गिनाई...

भाजपा सरकार के 1 साल पूरा होने पर कैबिनेट मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया विकसित :मंत्री

9
0

एम सी बी : बीमारु, गरीब और शिक्षा और स्वास्थ्य में पिछड़े राज्य को उबारकर सर्वांगीण विकास करते हुए 15 वर्षों में विकास की आधारशिला रखते हुए एक विकसित छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है ,1वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी की अधिकांश गारंटियां है पूरी हो चुकी हैं। उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन के 1 साल पूरा होने पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं, कैबिनेट मंत्री जायसवाल ने एमसीबी जिले में संचालित विभागीय कार्यों की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी ,उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गारंटी में सबसे महत्वपूर्ण नारी सशक्तिकरण महतारी वंदन योजना में 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 दिए जा रहे हैं, किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने की जो गारंटी दी थी उसे पूरा कर किसानों को पिछले 2 वर्ष का बोनस देने का काम किया है ।

युवाओं का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि आज विभिन्न क्षेत्रों फॉरेस्ट, पुलिस, हेल्थ या फिर पीएससी के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने काम हमारी सरकार कर रही है.सीबीआई के माध्यम से पीएससी घोटाले की जांच कराई जा रही है वहीं इस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में हमारे यहां रेल, सड़क और हवाई परियोजनाओं का विकास किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत18 लाख से अधिक मकान की सरकार बनने के दूसरे दिन ही प्रदान की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here