एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है, एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष को। दोनों ही एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। सफला एकादशी का व्रत करने से जातक को सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। तो आइए जानते हैं कि दिसंबर माह में सफला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
सफला एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
सफला एकादशी का व्रत 26 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि का समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा।
सफला एकादशी पारण का समय
एकादशी व्रत का पारण शुभ समय में ही किया है। सफला एकादशी का पारण 27 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। पारण का समय सुबह 7 बजकर 12 मिनट से सुबह 9 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। बता दें कि एकादशी के व्रत को समाप्त करने को पारण कहते हैं। एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है।
सफला एकादशी व्रत का महत्व
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही इस दिन जो भी काम शुरू किया जाए वह अवश्य सफल होता है। सफला एकादशी का व्रत करने से कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।