Home छत्तीसगढ़ विधायक अंबिका मरकाम ने विधानसभा सत्र में उठाया क्षेत्र में बदहाल नल...

विधायक अंबिका मरकाम ने विधानसभा सत्र में उठाया क्षेत्र में बदहाल नल जल योजना की समस्याओं को

53
0

 

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विगत कई वर्षों से निर्माण कार्य जारी है जिन्हें अभी तक पूर्ण रूप से तैयार कर हेंडओवर ग्राम पंचायत को नहीं किया गया है साथ इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों में अति अनियमिता की शिकायत विगत कई वर्षों से देखने को मिल रहा है जो की सिहावा क्षेत्र में महत्वपूर्ण समस्याएं में से एक है जिसे विधान सभा के शीतकालीन सत्र में विधायक सिहावा अंबिका मरकाम ने प्रश्नकाल के दौरान लगाया जिसमें उन्होंने सम्बंधित मंत्री से जानना चाहा कि धमतरी जिला के अंतर्गत कलेक्टर महोदया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि लगभग 82% जल जीवन मिशन के अंतर्गत 960 ग्राम पंचायत में से 506 ग्राम पंचायत में कार्य पूर्ण करने की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति की माध्यम से दी गई थी जो की वस्तु स्थिति के हिसाब से पूर्ण नहीं पाया जाता है और देखा जाए तो वर्तमान में परिस्थितियों अलग ही नजर आ रही है जिसकी शिकायत सरपंच संघ ने भी की है इसमें उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि कई ग्राम पंचायत में अभी भी कार्य पूर्ण नहीं की गई है कहीं पाइपलाइन अधूरा है तो कहीं टंकी का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है तो कहीं पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाया वही निर्माण कार्य में गुणवता का भी विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कई ग्राम पंचायत में लीकेज की अधिकतर समस्याएं रहती है वहीं कई ठेकेदारों को एन .वो. सी .मिल गई है जिनके काम पूर्ण नही है जिस पर अभी तक कोई संज्ञान में नही लिया गाया वही अंबिका मरकाम ने उप मुख्यमंत्री मंत्री मोहदय से जनकारी चाही की जल जीवन मिशन के अंतर्गत धमतरी जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23 हुआ 2023 -24 में 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति तक घरेलू नल जल कनेक्शन हेतु क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया है उक्त वित्तीय वर्ष में दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक कितनी कितनी केंद्रअंस राज्यअंस राशि प्राप्त हुई है कितनी राशि का ब्याय की जा चुकी एवं कितनी शेष है वर्ष अनुसार बताएं उक्त दोनों वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य विरुद्ध घरेलू जल कनेक्शन स्वीकृत हुए कितने कार्य पूर्ण अपूर्ण है तथा अपूर्ण के कारण क्या है कब तक पूर्ण किए जाएंगे दिनांक 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में निर्धारित लक्ष्य में से लक्ष्य पूर्ति कितने प्रतिशत पीछे या आगे रही है यदि पीछे चल रही है तो क्या कारण है उसका जिम्मेदार कौन है संबंधित के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी वर्ष अनुसार बताएं जिस पर उपमुख्यमंत्री अरुण शाव ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत धमतरी जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 से व 2023 -24 तथा 2024 -25 में 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में घरेलू नल जल कलेक्शन हेतु निर्धारित लक्ष्य निम्न अनुसार है वित्तीय वर्ष 2022-23 का लक्ष्य 46561साथ ही 2023 24 का लक्ष्य 39 865 2024- 25 31 अक्टूबर 2024 तक संलग्न है इसी तरह अन्य प्रश्नों की जानकारी भी उप मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई जो की वस्तु स्थिति को अलग ही दर्शाती है जल जीवन मिशन योजना पूरी तरह से विफल साबित हो रही है विगत कई वर्षों से कार्य जारी होने पर भी अभी तक इस योजना को धरातल स्तर पर पूर्ण नहीं किया जाना सवल्या निशाने को खड़ा करती है जिस पर विधायक अंबिका मरकाम ने विधानसभा अध्यक्ष महोदय के माध्यम से माननीय मंत्री से क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण जांच कराने हेतु एवं संबंधित कार्यों में लापरवाही पर पूर्ण रूप से कार्यवाही कर जल्द से जल्द जल जीवन मिशन योजना को धरातल में लाने के लिए विधायक अंबिका मरकाम ने अपील की जिस पर मंत्री महोदय ने जांच कर सम्बंधित पर उचित करवाही करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here