Home छत्तीसगढ़ तहसील कार्यालय में पानी की परेशानी पक्षकार परेशान

तहसील कार्यालय में पानी की परेशानी पक्षकार परेशान

66
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा :इन दिनों तहसील कार्यालय लखनपुर में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है।आलम ये है कि शौचालय तक में पानी का अभाव बना हुआ है तहसील क्षेत्र के पक्षकारों सहित कार्यालय कर्मचारियों को भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है पीने के पानी का इंतजाम किसी तरह कर लिया जाता है परन्तु शौचालय आदि के लिए यत्र तत्र भटकना पड़ता है।

तहसील में आने वाले पक्षकारों तथा पदस्थ कर्मियों नोटरी स्टाम्प वेंडरों ने बताया कि कार्यालय में बोरवेल लम्बे समय से खराब पड़ा हुआ है। अधिकारीयों द्वारा तनिक भी तव्वजो नहीं दिया जा रहा है जिससे तहसील कार्यालय में पानी की परेशानी बनी हुई है। पक्षकार तथा तहसील कर्मियों ने कार्यालय में पानी बहाल कराने को लेकर विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here