रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :इन दिनों थाना क्षेत्र में मारपीट चोरी जैसे आपराधिक गतिविधियों के बढ़ने से क्षेत्रवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसी फेहरिस्त में ग्राम केवरा में धान चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर मकान के गेट का ताला तोड़ बरामदे में रखे 40 बोरी धान चोरी कर फरार हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण रामाशीष सिंह अपने घर के बरामदे में 65 बोरी धान रखा हुआ था 16 — 17 दिसंबर के दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़ बरामदे में रखे लगभग 45 बोरी धान को पार कर दिया। प्रभावित ने 17 दिसंबर दिन मंगलवार की सुबह ग्रामीण रामाशीष सिंह ने थाना उपस्थित आकर चोरी हुये धान चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराई है।लखनपुर पुलिस मामले की जांच करने जुटी है।