रायगढ़, 17 दिसंबर 2024: अदाणी फाउंडेशन ने रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड में ‘मेरी संगिनी, मेरी मार्गदर्शिका’ अभियान के तहत ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, 9 गांवों के 457 ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
अदाणी पावर लिमिटेड के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 589 कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, वय वंदन योजना कार्ड, जन धन खाता, विश्वकर्मा योजना कार्ड और श्रमिक पंजीयन कार्ड शामिल हैं। इसके साथ ही, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करना है। इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
अदाणी फाउंडेशन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कर रहा है। इस अभियान के माध्यम से फाउंडेशन ने एक बार फिर साबित किया है कि वह समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि अदाणी पॉवर लिमिटेड की रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में दो इकाइयां कुल 600 मेगावाट की क्षमता पिछले पाँच सालों से संचालित है और कुल 800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों के विस्तारीकरण की प्रक्रिया जारी है। अदाणी समूह के सतत सामाजिक सरोकारों की प्रतिबद्धता के तहत आसपास के 21 हजार से अधिक जनसंख्या वाले कुल 20 ग्रामों में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ पहुँचाने यह निःशुल्क कैम्प ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।