रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने 17 दिसंबर दिन मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ब्लाक लखनपुर के ग्राम पंचायत बंधा लोसगी पहुंच स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण किया इस दौरान जिला कलेक्टर ने लोसगी जामझोर में निवासरत विशेष आरक्षित पहाड़ी कोरवा जनजाति के तकरीबन 20 लोगों को ठंड से बचने साल कम्बल वितरित किये। साथ ही समुदाय के छोटे नौनिहालों को टाफी बिस्कुट देकर आत्मीय स्नेह बांटे।
ग्राम पंचायत लोसगा कुन्नी पहुंच मुख्यमंत्री अन्न कोष धान संग्रहण केन्द्र का निरिक्षण करते हुए ख़ास निर्देश दिए ।ग्राम पंचायत अरगोती में कलेक्टर भोस्कर ने स्कूल छात्रावास के बुनियादी सुविधाओ का जायजा लिया।
व्यवस्था सही एवं सुचारू रूप से संचालित होना पाया गया। रूट चार्ट के मुताबिक जिला कलेक्टर ब्लाक उदयपुर के ग्राम पंचायत केदमा पहुंच धान खरीदी केंद्र स्कूल छात्रावास के सुविधाओं मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता का जायजा लिये। वहीं ग्राम मतरिगा में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओं को चना तथा विशेष आरक्षित पहाड़ी कोरवा पड़ो जनजाति के लोगों को साल टोपी वितरित किये। छात्रावास में जिला कलेक्टर ने भोजन भी किया। दौरान क्षेत्र
भ्रमण के सहायक आयुक्त (शिक्षा) डॉ ललित शुकला , जिला महिला बाल विकास अधिकारी। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर वंश सिंह नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा जंप मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश पांडेय तहसीलदार श्रीमती पटेल, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, सरपंच प्रमोद सिंह, सीता राम,अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुये।