अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान
धनगांव निवासी परस साहू का परिवार बेटी ओमेश्वरी के हाथ पीले हुए तो खुशी से झूम उठा। साहू समाज ने उसकी हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई। समाज ओर से जुटे पदाधिकारियों ने वर व वधू को सुखमय जीवन के आशीर्वाद संग गृहस्थी के सामान भी दान स्वरूप भेंट किए। यहां साहू समाज के लोगों ने मिलजुल कर समाज की एक गरीब परिवार की बेटी की शादी कराई जिनकी शादी लगभग 1 साल से टलती जा रही थी। बढ़ती महंगाई और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वर और वधु दोनों पक्ष शादी को टालते जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर समाज के पदाधिकारियों ने पहल की। लड़की के पिता परस साहू को धनगांव साहू समाज सहित पूरे परिक्षेत्र के साहू समाज के लोगों द्वारा उनकी बेटी की शादी में पूर्ण सहयोग दिया गया और धूमधाम से उनकी शादी गांव के सार्वजनिक मंच पर कराई गई। यह प्रयास आदर्श विवाह से भी बढ़कर था । परिक्षेत्र साहू समाज के लोग पहुंचे और नव दंपत्ति चिल्हाटी के रहने वाले विष्णु राम साहू और धनगांव की बेटी ओमेश्वरी को आशीर्वाद दिया गया।
धनगांव जो की तहसील साहू संघ अर्जुंदा और परिक्षेत्र कुरदी साहू समाज के अंतर्गत आता है, यहां ग्रामीण साहू समाज धनगांव के द्वारा पहल करते हुए गरीब परिवार की मदद करते हुए मिसाल पेश की गई। परसराम (लड़की के पिता) ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते वे अपनी बेटी की शादी नहीं करवा पा रहे थे। रिश्ता पिछले साल से तय हो चुका था। इस समस्या को उन्होंने समाज के समक्ष रखा और समाज ने पूरा साथ दिया। गांव के समाज के प्रमुखों ने बताया कि जब भी किसी की जरूरत पड़ती है तो इस तरह का पहल करते रहते हैं। शादी कराने का यह पहला प्रयास था इसके पहले अन्य जरूरतमंदों की मदद भी की गई है।
समाज ने लड़की के पिता के बात को स्वीकारा और उनकी समस्या का हल निकालते हुए समाज ने सोचा कि सब मिलकर इस बेटी का कन्यादान करेंगे और सभी ने सहयोग देना शुरू किया और मिलजुल कर शुरू हुए इस प्रयास से गरीब परिवार की बेटी की शादी धूमधाम से हो गई।इस मौके पर तहसील साहू समाज अर्जुन्दा अध्यक्ष उमाशंकर साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश कुमार साहू, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार साहू, पंकज चौधरी, गांव के सरपंच उत्तम निषाद, कुरदी के सरपंच संजय साहू, डूडेरा के सरपंच छवि कोर्राम, कमल किशोर, मिथलेश साहू, ग्रामीण साहू समाज से छगन साहू, ढेलू राम साहू, केवल साहू, मंशाराम, एवन साहू, वरुण साहू, मिथलेश, हीरा, दिलीप, रोहित साहू, लेखराम साहू आदि सहित समस्त धनगांव के ग्रामीणों ने शादी में शामिल होकर नवदंपति को आशीर्वाद और उपहार दिया।