मुंबई. सिंगर और रैपर बादशाह पर हरियाणा के गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रैपर के काफिले में तीन कारें शामिल थीं, जो कथित तौर पर सड़क के गलत साइड पर चल रही थीं. वह 15 दिसंबर को सिंगर करण औजला के म्यूजिक इवेंट शामिल होने के लिए पंजाब जा रहे थे. इस बीच गुरुग्राम में उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया तो ट्रैफिक ऑफिसर्स ने उन पर जुर्माना लगा दिया. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रैपर का चालान जारी किया है. बादशाह जो गाड़ी चला रहे थे, वो कथित तौर पर उनकी नहीं बल्कि पानीपत में रहने वाले एक लड़के की थी. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “पंजाबी सिंगर करण औजला के काफिले की 3 गाड़ियां गलत साइड से एयरिया मॉल की तरफ जा रही हैं और बाउंसर भी लोगों से बदसलूकी कर रहे हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस सो रही है.”
बाकी दो गाड़ियों की तालाश में ट्रैफिक पुलिस
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुग्राम पुलिस ने कहा, “16.12.2024 को मोटर व्हिकल(एमवी) एक्ट के तहत गलत साइड ड्राइविंग के खिलाफ चालान बनाया गया है.” एक अन्य पुलिस अधिकारी ने आईएनएस को बताया, “काफिले में शामिल एक वाहन के खिलाफ 15,500 रुपये का चालान जारी किया गया है, बाकी दो की पहचान की जा रही है. जल्द ही एमवी एक्ट 2019 के तहत जुर्माना भी जारी किया जाएगा.”
बादशाह पर बकाया नहीं चुकाने आरोप
बता दें, पिछले महीने भी बादशाह लीगल मामले में फंस गए थे, जब एक मीडिया कंपनी ने लीगल डील के तहत तय पेमेंट की शर्तों का पालन न करने के एवज में रैपर पर मुकदमा दायर किया था. कंपनी ने दावा किया कि ‘बावला’ ट्रैक के निर्माण और प्रचार का काम किया था. कंपनी ने आरोप लगाया है कि बादशाह ने प्रोजेक्ट के निर्माण में शामिल लोगों का बकाया नहीं चुकाया. मामला अभी करनाल जिला न्यायालय में CNR नंबर HRKR010130502024 के साथ है और बादशाह ने अभी तक विवाद पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.