Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, SUV और ट्रक की टक्कर...

छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, SUV और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, 6 घायल

9
0

बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र में एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. हादसे में मौके पर छह की जान गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सात घायलों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दियादुर्घटना में मृतकों की पहचान दुर्पत प्रजापति (30), युवराज साहू (30), चार महिलाएं सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50), इमला बाई (55) और सात वर्षीय जिग्नेश कुंभकार के रूप में हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here