म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है, इसमें शेयर मार्केट की तरह जोखिम नहीं है. साथ ही म्यूचुअल फंड में मिनिमम 500 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम कितने भी रुपए का निवेश किया जा सकता है. इस वजह से इंवेस्टमेंट करने वालों के बीच म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन विकल्प बना है. आज हम आपको बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं, इस जानकारी के जरिए आप 2025 में अपने इंवेस्टमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने पोर्टफोलियो में बेहतर रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड को एड ऑन कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड में कितना मिलता है रिटर्न:- म्यूचुअल फंड में अगर आप इंवेस्ट करते हैं तो इसमें आप दो तरीकों से निवेश कर सकते हैं. पहला आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट की SIP शुरू कर सकते हैं. दूसरा आप एक लम सम अमाउंट म्यूचुअल फंड में साल, दो साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. ET मनी डॉट कॉम की वेबसाइट पर दिए गए आंकडें पर गौर करें तो सबसे ज्यादा रिटर्न मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने दिया है, इसमें इंवेस्ट करने वाले निवेशकों को 64.70 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. साथ ही टॉप 10 की लिस्ट में सबसे कम रिटर्न 26.34 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.
टॉप 5 रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड:- बीते एक साल में 10 हजार रुपए की SIP करने वालों को सबसे ज्यादा रिटर्न मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में मिला है, इसका AUM 22,898 करोड़ रुपए है और इन्वेस्टर को इसमें 64.70 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. साथ ही दूसरे नंबर पर एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्चुनिटी फंड है, इसका AUM 3460 करोड़ रुपए है और इसमें इन्वेस्ट को 39.44 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. तीसरे और चौथे नंबर पर केनरा रोबेको इन्फ्रास्ट्रक्चर और एक्सिस स्मॉल कैप फंड है. इनका AUM क्रमश: 867 करोड़ रुपए और 24353 करोड़ रुपए है. इन दोनों ही फंड में क्रमश: रिटर्न 31.16% और 30.54% मिला है. पांचवें नंबर पर इन्वेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड है, जिसका AUM 1609 करोड़ रुपए है और इसमें 30.12 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.