Home देश लोकसभा अनिश्चतकालीन के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन

लोकसभा अनिश्चतकालीन के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन

8
0

संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया है। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन समय तक स्थगित कर दी गई है। संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के बाद बीजेपी और विपक्ष के नेता आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भीमराव अंबेडकर साहब पर अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विशेषाधिकार का नोटिस भी दिया है।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर जोरदार हंगामा हुआ। स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्तिकालीन के लिए स्थगित कर दिया है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं। वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं। यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here