रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा में एक युवक के कुआं में डुबने से मौत हो गई। दरअसल मकतुल युवक अजय कुमार दुबे आ0 गणेश दुबे उम्र 29 साल साकिंन ग्राम रामपुर खास पारा अपने छोटे भाई प्रेम कुमार दुबे के साथ अल्टो कार से 17 दिसम्बर को सिलफिली जिला सूरजपुर बटालियन फिजिकल टेस्ट के लिए गये हुये थे। गृहग्राम वापसी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित टोल टेक्स नाका पार करने के बाद ग्राम लहपटरा के समीप अचानक कार रोक कर अजय दुबे सड़क में पीछे की ओर भागने लगा।
बड़ा भाई प्रेम दुबे भी अपने छोटे भाई को वापस लौटाने पीछे दौड़ने लगा लेकिन घूप स्याह अंधेरे में अजय दुबे कहीं गुम हो गया। तलाश जारी रहा।20 दिसम्बर दिन शुक्रवार को ग्रामीणो ने गांव के समीप कुएं में युवक के शव को देखा जिसकी इतिला थाना में दी। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर उद्विग्न रहा होगा अंधेरे में दौड़ते वक्त कुएं का पता नहीं चलने कारण गीर गया और उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है।