Home छत्तीसगढ़ विधायक अग्रवाल के स्वजनों ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

विधायक अग्रवाल के स्वजनों ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

28
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल क्षेत्र में आम जरुरत मंद लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हुए विगत 10-15 वर्षों से लगातार किसी न किसी रूप में मदद करते आ रहे हैं ।प्रत्येक वर्ष जाड़ा एवं बरसात के सीजन में सुदूर वनांचल ग्रामों के बसाहट में लोगो के बीच पहुंच गर्म कपड़े कंबल स्वेटर तथा खाने पीने की सामान देकर मदद करते आ रहे हैं। यह विधायक अग्रवाल की दरियादिली रही है कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद परिवारो को मदद मिलता रहा है मदद मे हमेशा से आगे रहे हैं। विधायक अग्रवाल का सेवा भाव यक़ीनन सराहनीय रहा है।

सालों से गाँवों कस्बों में पहुंच गर्म कपड़े कम्बल वितरित करने की एक परंपरा निभाई है। वर्तमान समय में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने गर्म कपड़ा बांटने की
परंपरा को बखूबी निभाया है। विधायक अग्रवाल विधानसभा सत्र के वजह से रायपुर में तैनात है। लिहाजा गैरमौजूदगी में उनके धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता अग्रवाल पुत्र राहुल अग्रवाल रवि अग्रवाल, पुत्री ऋचा अग्रवाल नीरज अग्रवाल तथा उनके सहयोगियों ने ब्लाक उदयपुर के ग्राम मतरिंगा पंगोती, डाबर डांड, खर्राडांड सितकालो के पहाड़ी वादी में निवासरत विशेष आरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरबा पडो और मझवार जनजाति कुनबे के जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया ।

विधायक अग्रवाल ने कहा- “जब मैं यह कल्पना करता हूँ कि मेरी इस छोटी सी कोशिश से किसी परिवार को आत्मीय सुख हासिल हुआ है तो अपने आप को धन्य समझता हूं। हर साल मैं खुद गाँव-गाँव जाकर यह काम करता हूँ, क्योंकि यह मेरे लिए सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक इंसानी कर्तव्य है। ठंड में किसी जरूरतमंद को राहत देकर जो सुकून हासिल होता है। उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। यह सेवा मेरी पहचान का हिस्सा है और हर साल इसे निभाना मेरे लिए जरूरतमंदो का आशीर्वाद है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here