एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा : परियोजना किरंदुल में स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में कल दिनांक 19 /12 /24 को विद्यालय के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव शाही , प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा मंजू शाही , विशिष्ट अतिथि श्री एम सुब्रमण्यम, श्रीमती सुब्रमण्यम , के एल नागवेनी उप महाप्रबंधक कार्मिक, सहायक महाप्रबंधक शैलेंद्र सोनी , अनीता वर्मा, नोडल ऑफिसर श्रीमती उमा ठाकुर , एस के एम एस सचिव राजेश संधू, अध्यक्ष देवरायलू, कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा डीपी डेहरिया के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ । विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया । गणेश वंदना और नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ हुआ । उपरोक्त कार्यक्रम में एस के एम एस यूनियन के सचिव राजेश संधू, परियोजना के विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, प्रकाश विद्यालय, परियोजना विद्यालय एवं नगर के विभिन्न संस्थाओं एवं सम्मानीय समाचार प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। अतिथियों के स्वागत पश्चात विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा जी ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में मनोरंजन एवं शिक्षा से परिपूर्ण प्रस्तुति शास्त्रीय नृत्य, भांगड़ा नृत्य ,अंग्रेजी नाटक , संबलपुरी नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य , महिला अस्तित्व नृत्य, राजस्थानी नृत्य, हिंदी नाटक नशा मुक्ति के धमाकेदार प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव शाही ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा मंजू शाही के द्वारा विशेष उपलब्धि के लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में दीप्तिमान डी ए वी के चमकते सितारों ने चार चांद लगा दिए ।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ट शिक्षिका विज्ञा त्रिपाठी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम की शानदार सफलता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री पी एल वर्मा जी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।