मनेंद्रगढ़/एमसीबी : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछौड़ संकुल अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रतिभावान एवं ऊर्जावान विद्यार्थियों का अलग-अलग संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ज्ञान, तात्कालिक निर्णय, नेतृत्व क्षमता, आपसी समन्वय से कार्य के सकारात्मक परिणाम, मानसिक योग्यता एवं खेल द्वारा शारीरिक क्षमताओं के प्रदर्शन के आधार पर संकुल के सभी 11 स्कूलों से आए हुए शिक्षकों के नेतृत्व में ज्ञान एवं खेल के श्रेष्ठ प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर पुरस्कृत किया गया। इस अंचल के विद्यार्थियों के लिए इस संकुल स्तरीय अभिनव प्रतियोगिता से आयोजन की रूपरेखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछौड़ की श्रीमती सविता सिंह, व्याख्याता (एल.बी.) ने सभी के संयोजन से कार्यक्रम को मूर्त रूप देकर समस्त कछौड़ शिक्षकों के विशेष सहयोग के साथ-साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के उत्साह पूर्वक सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण बच्चों को नवीन प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ।
संकुल से आए हुए बच्चों एवं स्टाफ ने मिलकर स्वादिष्ट आहार का आनंद लिया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़, सुरेंद्र जायसवाल, विशेष अतिथि, ब्रह्मानंद , सुशील कुमार शर्मा , प्राचार्य अनुरंजन तिग्गा, व्याख्याता श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती राजेश तिवारी, श्रीमती संगीता मजूमदार, श्रीमती प्रीति श्रीवास, श्रीमती शालीनता कुजूर, फोमश्वर साहू, मनोज प्रभाकर के कुशल मार्गदर्शन से आयोजन को सफल बनाया गया। भोजन व्यवस्था में छात्रावास अधीक्षक का सराहनीय सहयोग रहा। प्रतियोगिता के पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा तथा प्राचार्य द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। ऊर्जावान साथी शिक्षक वृदों को पुरस्कृत कर धन्यवाद दिया गया। जिसमें खिलेश श्रीवास, श्रीमती सीतु पतवार, विनोद सोनी, श्रीमती प्रमिला, श्रीमती श्रद्धा जायसवाल, अर्जुन सिंह, विकास सिंह, राजेश धुर्वे, राम प्रसाद सिंह, गंगा सिंह, भूपेंद्र प्रताप, ओमप्रकाश ध्रुव, अशोक सिंह की उपस्थिति सम्माननीय रही।