Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में ट्रांसफार्मर की मांग, तीन दिन में समाधान

जनदर्शन में ट्रांसफार्मर की मांग, तीन दिन में समाधान

15
0

कोरिया 21 दिसम्बर 2024 : जनदर्शन कार्यक्रम में 17 दिसंबर को ग्राम बेलिया के ग्रामीणों ने हसदो नदी के पास ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी को आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में स्थापित ट्रांसफार्मर को हटाए जाने से करीब 20 एकड़ क्षेत्र में लगी गेहूं और चना जैसी फसलें प्रभावित हो रही थीं।

कलेक्टर ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग ने तीन दिन के भीतर हसदो नदी के पास स्टॉप डेम में ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया।

कृषकों को विशेष छूट का प्रावधान
कनिष्ठ यंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, सोनहत ने बताया कि फिलहाल ट्रांसफार्मर चालू नहीं किया गया है, क्योंकि अब-तक किसी ग्रामीण ने कृषि पंप के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन नहीं किया है। विभाग ने जानकारी दी कि 3 एचपी कनेक्शन के लिए 6000 यूनिट प्रति वर्ष और 5 एचपी कनेक्शन के लिए 7500 यूनिट प्रति वर्ष की छूट किसानों को दी जाती है। इसके लिए कृषकों को जमीन के दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा।

ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए कलेक्टर और बिजली विभाग का आभार प्रकट किया है। ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन लेने से फसलों को समय पर सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में सुधार होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here