Home छत्तीसगढ़ नये साल के स्वागत करने तैयारी जोरों पर युवाओं में उत्साह

नये साल के स्वागत करने तैयारी जोरों पर युवाओं में उत्साह

41
0

सरगुजा लखनपुर  : एक तरफ खट्टे मीठे यादों के साथ पुराने साल 2024 को अलविदा कहते हुए नये वर्ष 2025 के आगमन का स्वागत करने के साथ जश्न मनाने की तैयारी में युवा वर्ग अभी से जुट गया है।चंद दो दिनों बाद पुराने साल की बिदाई के साथ ही नये साल का इस्तकबाल किया जायेगा। ऐ, और बात है कि अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से मानी जाती है । इस प्रथा का पक्षधर युवा वर्ग है।

वहीं हिंदी पंचांग के अनुसार नये साल की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष से होता है दोनों में काफी फर्क है । लेकिन नये पीढ़ी के अधिकांश युवा अंग्रेजी नववर्ष को ही नये साल के रूप में मनाता है। यही वजह है कि युवा वर्ग नये साल 2025 के आमद पर जश्न मनाने की खुमार में अभी से डुबा हुआ है। पीकनिक स्पाट में घूमने जाने के योजनाएं बनाई जा रही है। इसके अलावा अपने इष्ट मित्रों को बधाई ग्रिटिंग, फोन पर मैसेज भेजने डीजे साउण्ड सिस्टम पर रात भर जमकर थिरकते हुये खूब मौज-मस्ती करने के मंसूबे अभी से बनाये जा रहे हैं। नये साल के आने वाले हर सुबह को रंगीन बनाने युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं पुलिस-प्रशासन भी एलर्ट है। तय है कि हुड़दंगियों पर नजर रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here