Home छत्तीसगढ़ जनपद के सभाकक्ष में किसान सम्मेलन का आयोजन ,किसानों को माइक्रो एटीएम...

जनपद के सभाकक्ष में किसान सम्मेलन का आयोजन ,किसानों को माइक्रो एटीएम का किया गया वितरण

37
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय लखनपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में 21 दिसंबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे से लखनपुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कमलभान सिंह विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिनेश साहू, राजेंद्र जयसवाल, राकेश साहू नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,महेश्वर राजवाड़े, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अतिथियों ने महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए किसान सम्मेलन का आगाज किया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित किसानों को मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा कर छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। किसान सम्मेलन में क्षेत्र से आए सैकड़ों किसानों को माइक्रो एटीएम का वितरण मचासीन अतिथियों ने किया । पैसा निकालने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा ने किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here