सुरेश मिनोचा:मनेन्द्रगढ़ : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर विजय नर्सरी हायर सेकंडरी विद्यालय में सहज एवं योग निद्रा- ध्यान , वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय द्वारा कराया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ मोटिवेशनल स्पीकर चंदन केवट, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के योग प्रशिक्षक विवेक कुमार तिवारी, विद्यालय की संचालिका एवं वरिष्ठ समाज सेविका इंदिरा सेंगर, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर संजय सेंगर उपस्थित रहे। विश्व ध्यान दिवस की जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने बताया कि -संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के द्वारा 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया गया, जिसका उद्देश्य आंतरिक चिंतन और ध्यान के द्वारा विश्व कल्याण की भावना को विकसित करना है, उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है इस प्रकार अब भारत में 21 दिसंबर को प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा घोषित विश्व ध्यान दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती इंदिरा सेंगर ने व्यक्ति की मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति में ध्यान को सहायक बताते हुए दैनिक दिनचर्या में ध्यान को हिस्सा बनाए जाने की अपील की।
चंदन कुमार केवट ने मन की शांति और आत्मिक संतोष से ज्ञान को जोड़ते हुए कहा कि इसे हर उम्र का व्यक्ति कर सकता है। ज्ञान हमें स्वयं से साक्षात्कार करता है और भीतर के गहराइयों में ले जाता है। मोटिवेशनल स्पीकर चंदन केवट ने पतंजलि योग समिति के संयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मानसिक शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए महर्षि पतंजलि ने भी अष्टांग योग में ध्यान की व्याख्या की है।अपने व्याख्यान में योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने त्राटक ध्यान, निर्गुण ध्यान, सक्रिय ध्यान, प्रकृति ध्यान ,मंत्र ध्यान, सहज ध्यान एवं योग निद्रा ध्यान का विस्तृत परिचय दिया। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विवेक कुमार तिवारी द्वारा दीप योग एवं कठिन आसनों का शानदार प्रदर्शन किया गया
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश मिश्रा द्वारा किया गया एवं आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के संजय सेंगर द्वारा किया गया। ध्यान के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।