सराईपाली : डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में पकड़ी गई गांजे से भरी इनोवा कार सराईपाली के पूर्व विधायक केएल नंद की बतायी जा रही है। वाहन किस्मत लाल के बेटे अंकित नंद के नाम पर रजिस्टर है। खबर है कि पूर्व कांग्रेस विधायक का दामाद भी गांजा तस्करी में शामिल है। आरोपी के फरार होने और जब्त गांजे की मात्रा भी कम दर्शाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है। फरार एक आरोपी की पत्नी छग पुलिस में डीएसपी होने की जानकारी मिली है।