चिरमिरी – छ.ग.विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में सम्पन्न हुआ । जिसमें जिले के 33 विधालय के छात्र छात्राएं एवम शिक्षक भाग लिये । कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती एवम श्री निवासन रामानुजन के छाया चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण कर किया गया । जिला स्तरीय राष्ट्रीय गणित दिवस के आयोजन में गणित संगोष्ठी , गणित माडल्स प्रतियोगिता , गणित क्विज प्रतियोगिता , गणित शिक्षकों के लिये टी.एल.एम प्रतियोगिता सम्पन्न कराया गया । गणित संगोष्ठी में जिले के गणित विशेषज्ञ पारस मनी एवम अश्विनी दूबे के द्वारा गणित का जीवन में महत्व एवम गणित विषय रुचिकर कैसे बनाया जाय विषय पर सारगर्भित एवम प्रभावपूर्ण प्रस्तुति दिया विशेषज्ञों द्वारा छात्र ,छात्राओं के जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का समाधान भी किया गया । तदपश्चात क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें छात्रों से गणितीय ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे गये । क्विज प्रतियोगिता पांच राउंड में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में विद्यार्थी और शिक्षकों द्वारा बनाए गए मॉडल्स और सहायक शिक्षक सामग्री का अवलोकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया । निर्णायक मंडल में बी.आर पण्डा ,चन्दन दत्ता, शुभम अग्रवाल ,श्रीमती वर्षा जैन, राज किशोर स्वाई , जगदीश सिंह शामिल थे । कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम .सी .बी अजय मिश्रा की उपस्थिति में प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियों एवम शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें मेमोन्टो , मैडल एवम प्रमाण पत्र वितरित किया गया । जिसमें क्विज प्रतियोगिता में प्रथम- श्रेयांश विश्वकर्मा शिवेंद्र मौर्य डी ए वी पब्लिक स्कूल चिरमिरी , द्वितीय- शिवम मिश्रा क्षितिज चौधरी सेजेस चिरमिरी ,तृतीय- सुमित गुप्ता स्वाति शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर डोमनहिल थे । मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समरीन ,अन्या दुबे डी ए वी पब्लिक स्कूल चिरमिरी ,द्वितीय स्थान दीपांशु पाठक, आयुष पटेल सेजेस पोडीं , तृतीय स्थान कार्तिक शर्मा , करण यादव सेजेस चिरमिरी ने प्राप्त किया । सहायक शिक्षक सामग्री में प्रथम स्थान स्वाति शर्मा डी ए वी चिरमिरी ,द्वितीय स्थान के. एम.खुशबू केन्द्रीय विधालय चिरमिरी, तृतीय स्थान निधि पांडे सेजेस चिरमिरी को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. डी. के. उपाध्याय प्राचार्य सेजेस चिरमिरी ने सभी कार्यक्रम का सफल संयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजन समिति में शैलेंद्र मिश्रा प्रधान पाठक एवम शान्तनु कुर्रे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । सेजेस चिरमिरी के समस्त स्टाफ ने आयोजन को सफल करने में सराहनीय योगदान दिये । कार्यक्रम के अन्त में जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को गणित के प्रति रुचि बढाने एवम अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करने में सफल रहा।