रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : वन परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लटोरी के आश्रित रामपुर खासपारा से लगे आरकेशिया पेड़ों के झुरमुट में एक जंगली मादा भालू ने दो शावकों को जन्म दिया है। ग्रामवासीयों ने 22 दिसम्बर दिन रविवार को अमरेश राजवाड़े के बाड़ी में लगे आरकेशिया पेड़ों के झुरमुट में दोनों भालू शावकों को देखा जिसकी इतिला वन परिक्षेत्र कार्यालय में दी।
खबर मिलते ही वन हिफाजती दस्ता मौके पर पहुंच। दोनों शावकों की निगरानी करने जुटी हुई है। साथ ही वन अमला ने ग्रामीणो को मादा भालू तथा उसके बच्चों के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नही करने हिदायत दी है। दिन में मादा भालू अपने बच्चों के साथ नहीं थी । रामपुर गांव के पास मुटकी बरपारा तथा गुमगराकला जंगल लगा हुआ है अनुमान लगाया जा रहा है,मादा भालू इन्हीं जंगलों से आकर इधर उधर आने जाने के दौरान शावकों को जन्म दी होगी ।
फिलहाल मादा भालू तथा एवं दोनों शावक महफूज है।
किसी भी व्यक्ति को कोई नुक़सान नहीं पहुंचाया है।