Home छत्तीसगढ़ भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, दो घायल

भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, दो घायल

9
0

रायगढ़ :  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 युवक घायल हो गए। घटना के बाद दोनों ही मामलों में संबंधित थाने की पुलिस ने अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। ग्राम कांटाझरिया का रहने वाले ललित कुमार अगरिया (25 साल) अपने साथी दिलबोध धनवार के साथ बाइक से घरघोड़ा आए हुए थे। रात में तकरीबन साढ़े 9 बजे अपने साथी के साथ घर वापस जा रहे थे। तभी ढोरम चौक के पास मेन रोड पर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीडी 9508 के चालक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया।

ट्रक की ठोकर से ललित और दिलबोध दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान ललित अगरिया की मौत हो गई और दिलबोध का इलाज जारी है। दूसरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। बेलादुला क्षेत्र निवासी राजेश कुमार बेहरा 58 साल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा रितेश बेहरा शनिवार की रात बुलेट वाहन से अपने किसी दोस्त के साथ पहाड़ मंदिर पंडरीपानी की ओर घूमने के लिए निकला था। तभी रात में तकरीबन 10 बजे राजेश को सूचना मिला कि उसका भतीजे का एक्सीडेंट हो गया है।

ऐसे में राजेश बेहरा तत्काल पहाड़ मंदिर रोड पंडरीपानी महालक्ष्मी मंदिर के पास पहुंचा, उसने देखा कि बुलेट मोटर सायकिल ट्रक में फंसा था। वहीं उनका भतीजे रितेश के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। उसका दोस्त भी मामूली रूप से घायल था। आसपास के लोगों ने बताया कि लापरवाही पूर्वक बिना पार्किंग सिग्नल और बिना रेडियम के ट्रक को अंधेरे में खड़ा किया गया था। इससे बुलेट वाहन टकरा गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस नेरा पंचनामा कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here