Home छत्तीसगढ़ डीजल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार पिछले सप्ताह कारनामे को दिया...

डीजल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार पिछले सप्ताह कारनामे को दिया था अंजाम

136
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : थाना क्षेत्र लखनपुर के अमेरा खुली खदान में 13 दिसम्बर की दरमियानी रात खड़े 7 ट्रक वाहनों के टंकी का ताला तोड़ डीजल चोरी करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी (1)- डाकेशवर उर्फ सोनू प्रजापति आ0 नरेश राम प्रजापति उम्र 19 साल (2) – विशाल प्रजापति आ0 श्री राम प्रजापति उम्र 18साल3महिना साकिन ग्राम पुहपुटरा चिलबिलपारा (3) – ओमप्रकाश उर्फ पप्पू प्रजापति आ0 रामायण प्रजापति उम्र 19 साल साकिन विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के पास ,थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर हाल मुकाम अमेरा चिलबिल पारा तीनों आरोपीयों ने अमेरा खुली खदान में कोयला लोड कराने खड़े 7 ट्रक वाहनों के टंकी का ताला तोड़ कर 580 लीटर डीजल लागत 52000/- हजार रुपये चोरी कर ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट ट्रक चालकों ने थाना उपस्थित आकर दर्ज कराया था।

लखनपुर पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेते हुये डीजल चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की पता तलाश करने में जुटी हुई थी। अंततः डीजल चोरी करने के मामले में तीनो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया। आरोपीयों ने अपने इकबालिया बयान में अपराध करना स्वीकार किया। अपराध सबूत पाये जाने से लखनपुर पुलिस ने धारा 303(2) ,309(4), 310(2) बीएनएस के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद गिरफ्तारी तीनो आरोपियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने परिजनों को सूचना देने पश्चात विधिवत 22 दिसम्बर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया । डीजल चोरों को पकड़ने में लखनपुर पुलिस की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here