Home छत्तीसगढ़ कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित हुआ जिला चिकित्सालय बेमेतरा

कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित हुआ जिला चिकित्सालय बेमेतरा

12
0

बेमेतरा  : जिला चिकित्सालय बेमेतरा ने कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त हुई है।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान
21 दिसंबर 2024 को रायपुर स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय बेमेतरा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राज्य के 95.82% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा को सम्मानित किया गया।*

मूल्यांकन के मानक और सफलता
कायाकल्प कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के 8 प्रमुख मानकों—अस्पताल रखरखाव, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवाएं, स्वच्छता प्रचार-प्रसार, अस्पताल की सीमा के बाहर की सेवाएं और पर्यावरण अनुकूलता—पर संस्थान का मूल्यांकन किया गया। इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा को यह सम्मान मिला।*

टीम की मेहनत और सहयोग
इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और सीएमएचओ डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान करते रहने के लिए प्रेरित किया। जिला चिकित्सालय के आर एम ओ डॉ दीपक मीरे एवं अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु ने इसे पूरी टीम की मेहनत और निष्ठा का परिणाम बताया।

उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे सीएमएचओ,सिविल सर्जन के साथ डीपीएम सुश्री लता बंजारे की मार्गदर्शन और जिला चिकित्सालय में पदस्थ समस्त विशेषज्ञ डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ,पैरामेडिकल स्टॉफ, एन एच एम स्टॉफ,एन आर सी स्टॉफ, एस एन सी यू स्टॉफ,एन सी डी स्टॉफ, आईसीटीसी स्टॉफ, एक्सरे स्टॉफ , सभी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों का समर्पण है।

भविष्य की प्रेरणा
राज्य स्तरीय सम्मान मिलने से न केवल स्वास्थ्य विभाग में उत्साह का संचार हुआ है, बल्कि क्षेत्र की जनता को निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का संकल्प भी सशक्त हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here