Home छत्तीसगढ़ सुशासन दिवस पर पशु धन विकास विभाग द्वारा शल्य चिकित्सा शिविर का...

सुशासन दिवस पर पशु धन विकास विभाग द्वारा शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

9
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : सुशासन के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में डाक्टर तनवीर अहमद उपसंचालक पशुधन विकास विभाग जिला सरगुजा के निर्देश पर ब्लाक लखनपुर क्षेत्र के सूदूर वनांचल ग्राम- जमदरा मे गो-पूजन दिवस का आयोजन पशुधन विकास विभाग लखनपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ ग्राम सरपंच जमदरा , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कुन्नी भैया लाल साहू तथा अन्य जनप्रतिनिधियो ने गाय को फूल माला पहना गुड़ के साथ कृमीनाशक दवा खिलाकर किया गया। शिविर मे शामिल 25 पशुपालको को दवा वितरण किया गया।

आयोजित पशु चिकित्सा शिविर मे डाॅक्टर सफदर खान लखनपुर के द्वारा सर्जरी कार्य किया गया। रामरुप यादव के भैंस जो झनकहा बिमारी से पीड़ित था, जिसके कारण भैंस को चलने मे काफी कठिनाई होती थी , उसको सर्जरी कर ठीक किया गया । एक वर्षीय बछङा जो पिछले 5 दिनो से पेशाब नही कर पा रहा था उसका परीक्षण करने पर पाया गया कि बछङा का पेशाब थैली फट गया है । सर्जरी कर करीब 20लीटर पेशाब पेट से जरिए पाईप के बाहर निकाला गया तथा थैली की सिलाई कर सर्जरी पुरा किया गया।
इस गो-पूजन दिवस को सफल बनाने मे डॉक्टर सफदर खान के साथ डॉक्टर नेहा सिंह, कुमारी रेणुका सिंह, हंस कुमार , आलोक प्रताप, संदीप तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here