रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : जब कोई फरियादी जुर्म को रोकने की उम्मीद से फरियाद लेकर पुलिस थाने में जाता है और उसकी याचना नहीं सुनी जाती तो याचक को बहुत बड़ी निराशा होती है। कानून पर विश्वास नहीं रह जाता। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। लखनपुर थाना प्रभारी ने कार्यवाही करना तो दूर ग्रामीणो के आवेदन को लेना वाजिब नहीं समझा। थानेदार के इस तरह की कृत्य से ग्राम परसोडीकला वासियों में काफी नाराजगी है। निराश ग्रामीणो ने लखनपुर थाना प्रभारी को हटाये जाने तक की भी मांग किया है। दरअसल लखनपुर थाना प्रभारी जमीन संबंधी किसी भी आवेदन को राजस्व का मामला बता कर लेना मुनासिब नहीं समझते जिससे अतिक्रमणकारीयो हौसले तथा जमीन संबंधी अपराध बढ़ने लगा है ।बीते कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्र के ग्राम परसोडीकला में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बगैर ग्राम सभा अनुमति के निस्तारित तालाब को बलात खोदे जाने कार्य कराया जा रहा था । एसईसीएल प्रबंधन के मनमानी पूर्ण नाजायज कार्य को रोके जाने ग्रामीणो ने एक रोज पहले रतजगा कर प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंचे लखनपुर नायब तहसीलदार के समक्ष निस्तारित तालाब को नहीं खोदे जाने तथा खुदाई में हुये नुकसान की भरपाई करने की बात कहते हुए ज्ञापन भी सौंपे थे। बावजूद इसके एस ई सी एल प्रबंधन ने गांव के निस्तारित तालाब को खोदे जाने का काम निरंतर जारी रखा था। जिसको लेकर प्रदर्शन कारी ग्रामीण थाना लखनपुर पहुंच आवेदन देने प्रयास किये।
ग्रामीणों के बताये मुताबिक थाना प्रभारी ने आवेदकों के समस्या को सुनना मुनासिब नहीं समझा बल्कि राजस्व का मामला बता डांट फटकार कर थाने से भगा दिया। उनके आवेदन को लेने से साफ मना कर दिया।आवेदन का नहीं लिया जाना आवेदक ग्रामीणो की समझ के परे था।थानेदार के इस कार्य व्यवहार से नाराज़ ग्रामीणो ने 23 दिसम्बर 2024 को अम्बिकापुर पहुंच पुलिस अधीक्षक सरगुजा को ज्ञापन सौंप लखनपुर थाना प्रभारी को तत्काल हटाए जाने मांग किया है।ग्रामीणों का कहना है। जिस थाने में तैनात प्रभारी को आम जनता के मौलिक अधिकार के बारे में जानकारी न हो जांच कार्यवाही करना तो दूर ग्रामीणो के आवेदन को लेना गवारा नहीं समझा जाता हो। एक जिम्मेदार थाना प्रभारी के निष्कृयता लापरवाही को दर्शाता है । इस तरह के ना -तजुर्बेकार अफसर को प्रभारी पद पर नहीं होना चाहिए । तत्काल ओहदे से हटाया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र कुमार झारिया, ग्राम पंचायत सरपंच नंदलाल ,उपसरपंच गोवर्धन राम, विफन राम, हलेश्वर राजवाड़े भुवनेश्वर राजवाड़े, सुखराम सहित तमाम ग्रामवासी शामिल रहे।