एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय राजमार्ग के तत्वाधान में नेत्र परीक्षण सप्ताह 23 से 28दिसम्बर2024 तक, गीदम जांच वन उपज नाका के समीप शिविर लगाकर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और वाहन चालकों के नेत्र स्वास्थ्य पर जागरूकता लाना है ।
मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता की जांच,नेत्र संबंधी समस्याओं की पहचान और समाधान,सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना।
नेत्र परीक्षण सेवाएं- निःशुल्क नेत्र परीक्षण ,गंभीर दृष्टिदोष वाले मरीज को उच्च स्वास्थ्य संस्था रेफर,नेत्र देखभाल से जुड़ी परामर्श,
क्यों जरूरी है यह सप्ताह – नेत्र स्वास्थ्य की कमी सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण में से एक है ,इस सतह के माध्यम से वाहन चालकों को समय पर नेत्र देखभाल सुनिश्चित करने का अवसर मिलेगा, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।
जिसमें आज 70 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके के द्वारा वाहन चालकों एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस नेत्र परीक्षण सप्ताह में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और अपने नेत्र स्वास्थ्य की जांच करा लें और अपने और दूसरों की जन बचाने में सहयोग करें।