Home Blog मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 26 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 26 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

64
0

 

 

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नगरी के श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। इस अवसर पर 26 दूल्हों की बारात बाजे-गाजे के साथ निकाली गई, बारात का स्वागत महिला एवं बाल विकास तथा जनप्रतिनिधि अधिकारी, कर्मचारियों ने किया, तत्पश्चात नगरी नगर के पुरोहित पंडित ठकुरी प्रसाद शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार कर के सभी 26 जोड़ों का विवाह करवाया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंबिका मरकाम ने सरकार की इस महती योजना को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन लाखों लोगों के लिए आशा की किरण लाती है, जो समाज के अंतिम छोर पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाज जहां खड़ा हो, समाज से जो जुड़ा हो, शासन-प्रशासन खड़ा हो, मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हो, समाज की उपस्थिति हो, ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित होना और भागीदार बनना अपने आप में गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इसी का उपक्रम है। नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले वरवधू एवं उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस एवं पिंकी शिवराज ने भी संबोधित करते कहा कि यह एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लिंगानुपात को बढ़ाने देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। श्री बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ की श्री विष्णु देव साय सरकार की मंशानुरूप महिलाओं के हाथ में कुछ पैसे आ जाएं ताकि

महिलाओं का अपने घर में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके। इसके लिए भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण के लिए प्रभावशाली होगी,कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के लाभान्वित महिलाओं को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया,

इस दौरान दांपत्य सूत्र में बंधने वाले सभी नव विवाहित 26 जोड़ों को मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने दांपत्य जीवन के लिए अपने शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिये .इस अवसर पर विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पिंकी ध्रुव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अराधना शुक्ला, जनपद अध्यक्ष नगरी की अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम,मोहन नाहटा,उपाध्यक्ष सुमीत लिमजा, विकल गुप्ता, रवि दुबे, नागेंद्र शुक्ला,श्रीमती चेलेश्वरी, साहू बंशीलाल शोरी, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्री सोमेंद्र कुमार साहू, पर्यवेक्षक श्रीमती अनीता साहू घठुला,निशाबाला भौतेकर, सांकरा,साधना बोदले नगरी,सुश्री हेमंत बंजारे दुगली, श्रीमती अनीता साहू बेलरगांव, मेहतरीन कुर्री डोंगरडुला,कालिंद्री देशलहरे केरेगांव,नर्मदा सोम सिहावा, पुष्पा मोहिते सिहावा, चेमीन साहू नगरी, लता केसरी सांकरा,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here