Home छत्तीसगढ़ शासकीय नवीन महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन

शासकीय नवीन महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन

37
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर : शासकीय महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन 24 दिसम्बर को हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डी 0पी0 साहू ने गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बारे में बताते हुए कहा की अपने धैर्य एवं संस्कार पर अडिग रहने वाले दोनों बालक में अद्भुत साहस एवं राष्ट्र प्रेम का जज्बा था कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमलता सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में अब बाल दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

6 वर्ष एवं 7 वर्ष के बच्चों के शहीद घटना के बारे में बताते हुए कहा कि- भारत में सभी युवा स्वामी विवेकानंद के प्रतीक हैं जिनमें अद्भुत शक्तियां है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस0 के0 श्रीवास्तव ने कहा की भारत युवाओं का देश है इसमें हर बच्चा अपने संस्कार धर्म एवं देश रक्षा का संकल्प साहस के साथ आगे बढ़ रहा है। यही वजह है भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रेमचंद यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।चूंकि यह आयोजन 26 दिसम्बर को होना था लेकिन अवकाश होने कारण पहले आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here