मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : सरगुजा जिले में इन दिनों बिचौलिये सक्रिय नज़र आने लगे हैं। चर्चा आम है कि राइस मिलों और दुकानों से धान खरीदी कर रात के अंधेरे में पिकप, ट्रक, तथा अन्य वाहनों के जरिए धान लाकर उपार्जन केंद्रों में किसानों के नाम पर बेचकर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे है। इस तरह का मामला लखनपुर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। जहां बिचौलिये रात के अंधेरे में दारिमा क्षेत्र के राइस मिल तथा दिगर दुकानो के अलावा लखनपुर क्षेत्र के अमदला, तुरना, तुनगुरी बेलखरिखा मलगवा, चांदो सोयदा कुसु, सहित अन्य ग्रामों से धान खरीदी कर ला रहे है।और भोले भाले किसानों के नाम पर धान उपार्जन केंद्र में बेचकर मोटी तगड़ी कमाई कर रहे है। जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने का काम बेलगाम बिचौलिये कर रहे हैं। प्रशासनिक टीम के द्वारा यदि सूक्ष्म जांच की जाये तो कई बिचौलियों के नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो बिचौलिये पूरे नाटकीय अंदाज में दारिमा क्षेत्र के राइस मिलो, दुकानों से अवैध धान खरीदी कर रात के अंधेरे में वाहनों से परिवहन कर किसानों के घर में गिरा देते है। सुबह होते ही बिचौलिये लखनपुर क्षेत्र के चांदो,अमेरा, अमलभिट्टी, पुहपुटरा धान उपार्जन केंद्रों में खपाकर तगड़ी कमाई का जरिया बना रखा है।
गौरतलब है कि बीते साल धान खरीदी सीजन में उपार्जन केंद्र अमलभिठठी पुहपुटरा खरीदी केंद्र में इस तरह का मामला सामने आया था।प्रशासनिक टीम ने जांच के दौरान लाखों रुपए के धान खरीदी किये गये के तूलना में कम धान पाया था । जिसे लेकर प्रशासनिक टीम ने उपार्जन केंद्र प्रभारीयो के उपर दंडात्मक कार्यवाही भी किये थे । प्रशासनिक टीम द्वारा अगर इन क्षेत्रों की सूक्ष्म जांच की जाए तो अवैध धान अफरा तफरी किये जाने के कई मामले सामने आ सकते हैं। प्रशासन को चाहिए कि इन बिचौलियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करेऔर अवैध धान के अफरा तफरी पर अंकुश लगाये।
बयान —
खाद्य निरीक्षक एल.पी. वर्मा ने फोन के माध्यम से बताया गया कि रात में जो बिचौलिये वाहनों के जरिए से अवैध धान परिवहन कर रहे हैं पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।