Home छत्तीसगढ़ साप्ताहिक समय-सीमा बैठक संपन्न : एमसीबी में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने...

साप्ताहिक समय-सीमा बैठक संपन्न : एमसीबी में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

16
0

एमसीबी :  कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई, जिसमें विभागीय महत्वपूर्ण पत्रों, पिछले लंबित मुद्दों, डीएमएफ कार्यों की प्रगति तथा आगामी बैठक में शामिल होने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समय-सीमा में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण हेतु सभी विभागों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि 28 दिसंबर को सरपंच और पंचों के आरक्षण का निर्धारण जनपदों में तथा 29 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष तथा जनपद सदस्यों का आरक्षण कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया जाना है। उन्होंने सभी जनपदों में छुट्टी निरस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने खनिज अधिकारी से जनपदों में कर्मचारियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके पश्चात कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को अपने विभाग के कार्यों को फॉलोअप करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विभागों को अपने विभागों लंबित कार्यों का लगातार फॉलोअप करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने कहा। इसके साथ ही विभागीय कर्मचारियों का कौशल परीक्षा के माध्यम से कौशल मानदेय हेतु जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम विभाग को मनेंद्रगढ़ तथा भरतपुर में 5 रूपये अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जिससे मजदूरी करने वालों उचित मूल्य पर अच्छा खाना उपलब्ध हो सके। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि उनके विभाग के माध्यम से गैस कनेक्शन देने का कार्य प्रारंभ किया जाना है।

इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल विभाग के सहयोग की अपेक्षा की है कि 2 जनवरी तक अदम्य साहस दिखाने वाले बच्चों को वीरता पुरस्कार दिया जाना है उसके लिए सहयोग करेें। कलेक्टर समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि जहां पर भी बैंक खुलना है वहां पर पर्याप्त मात्रा में पार्किंग के स्थानों का चिन्हांकन करने के पश्चात ही बैंक खोलने की अनुमति दे। उन्होंने चिरमिरी तथा कोटाडोल में रेस्ट हाउस की जानकारी लेते हुए भरतपुर में एसडीओपी ऑफिस के संचालन के लिए अतिरिक्ति कक्ष तथा कार्यालय के लिए स्थान का निर्धारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों को आवंटित भूमि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को जिले समस्त जलाशयों का भ्रमण कर उनकी अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश सिंह राजपूत, तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here