Home छत्तीसगढ़ महासमुंद : अवैध रेत घाट पर मारपीट, ग्रामीण हुए लामबंद

महासमुंद : अवैध रेत घाट पर मारपीट, ग्रामीण हुए लामबंद

9
0

महासमुंद :   राज्य सरकार द्वारा अवैध रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर और खनिज विभाग को हिदायत दी जा रही है बावजूद इसके महासमुंद जिले में रेत का अवैध परिवहन जिला प्रशासन रोक पाने में अब तक नाकाम नजर आ रही है।

आपको बता दें कि महासमुंद जिले के मुडीयाडीह रेत घाट पर कुछ बाहुबली रेत ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। इस बात को लेकर रेतघाट के संचालक के बीच जमकर विवाद हो गया। मुडीयाडीह रेत घाट सौरभ चंद्राकर के नाम से अनुबंधित हैं लेकिन इस रेट घाट में दिलीप, पुष्कर नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से चैन माउंटेन और हाइव ट्रक से बिना किसी सरकारी अनुमति के रेत का अवैध परिवहन पिछले एक से किया जा रहा है। मामले की शिकायत खनिज विभाग को की गई लेकिन खनिज विभाग ने घाट संचालक की कोई मदद नहीं है ऐसा बताया जा रहा है।

महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली महानदी के तट पर लगातार अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। सैकड़ों शिकायतों के बाद भी अवैध रेत घाट जिले भर में संचालित हो रहे हैं। अवैध रेत घाट पर रोक लगाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने जिले के अधिकारियों को हिदायत दी थी बावजूद इसके अवैध रेत घाट का परिवहन बदस्तूर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here