Home छत्तीसगढ़ श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वाधान में सुचेतना महिला समिति रायगढ़...

श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वाधान में सुचेतना महिला समिति रायगढ़ द्वारा किया गया कड़कड़ाती ठंड में ऊनी वस्त्रो का वितरण

54
0

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़/( छाल )  : दिनांक 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत डोमनारा में शाल, स्वेटर, विंटर कैप , सॉक्स, मिठाई का वितरण किया गया । श्रद्धा महिला मंडल एस‌ईसीएल विलासपुर के तत्वावधान में सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र की टीम परहित और कल्याण को समर्पित सेवा एवं सदभाव से अर्पित परम आदरणीया श्रीमती पूनम मिश्रा जी एवं उनके सहयोगियों से प्रेरित होकर सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति रीना पांडे के दिशानिर्देशन मे समाज के प्रति सेवा भावना से समर्पित के तहत लगभग 40 शाॅल, स्वेटर, विंटर कैप,शाॅक्स एवं मिठाई को महिला, पुरुष एवं दिव्यांग जनों के बिच वितरण किया गया तथा साथ ही लगभग 50 बच्चों को बिस्कुट तथा फल का भी वितरण किया गया है।

उक्त कार्यक्रम मे सुचेतना महिला समिति की श्रीमति बिन्दा चौबे, श्रीमति सुश्रीति मिश्रा, श्रीमति स्नेहा अट्टल,श्रीमति छलयिनी पधान, श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमति कल्याणी प्रधान, श्रीमति सरिता कश्यप, श्रीमती कल्पना महंतो, श्रीमति भारती साहू, श्रीमति वैदेही महंता, श्रीमति स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमति मधुमिता बनर्जी, श्रीमति सोदामनी नायक,श्रीमति श्रावी मेश्राम, श्रीमति प्रियंका चपरे, श्रीमति राखी सिंह,श्रीमति रेखा मोदी एवं श्रीमति कविता वेले की गरिमामयी उपस्थित रहीं। सुचेतना महिला समिति रायगढ़ खदान क्षेत्र में जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here