गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में पदस्थ एक प्रधान पाठक और दो शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। लगातार अनुशासनहीनता कर सेवा से अनुपस्थिति के आधार पर अंतिम नोटिस देने के बाद कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्यवाही की है। गौरेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी में गौरी शंकर दिनकर प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। वे 18 जून 2014 से लगातार बिना पूर्व सूचना/ अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहें है।
इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी गौरेला के द्वारा 22 जुलाई 2015, 14 जुलाई 2016 और 21 फरवरी 2017 के माध्यम से नोटिस जारी किया गया था। जवाब नहीं मिलने पर 15 अक्टूबर 2024 को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर को उनके निवास के पते पर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अंतिम नोटिस भेजा गया। इसे स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित भी करवाया गया। प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के आधार पर सूचना प्रशासन की तिथि से 10 दिवस के अंदर कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर शासकीय सेवा में कोई रुचि नहीं है समझ बर्खास्तगी की कार्यवाही की चेतावनी जारी की गई थी।