Home छत्तीसगढ़ विवाद के बाद कारोबारी की BMW कार में ड्राइवर ने लगाई आग,...

विवाद के बाद कारोबारी की BMW कार में ड्राइवर ने लगाई आग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

12
0

रायपुर :  राजधानी रायपुर में एक ड्राइवर ने विवाद के बाद लक्जरी कार को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल और उसके ड्राइवर के बीच एडवांस पैमेंट को लेकर विवाद था. जिसके बाद गुस्से में ड्राइवर ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. मामले में दो लोगों की गिरफ्तार हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बीती रात चौबे कॉलोनी स्थित घर के सामने खड़ी कार में कारोबारी के ड्राइवर रोजेस उर्फ रोमी ने आग लगा दी. वारदात से पहले आरोपी अपने तीन साथियों के साथ दुकान पहुंचकर एडवांस पेमेंट लेने को लेकर विवाद पर कारोबारी और उनके बेटे से मारपीट की. इसके बाद अपने साथ लाया कार डिवाइडर पर चढ़ाकर हुआ फरार हो गया. मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here